Breaking News

ओवैसी ने सरकार को दी PAK पर सीधी कार्रवाई की सलाह, कहा- इस बार सिर्फ घुस कर मारो नहीं, कब्जा भी करो

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना को लेकर पूरा देश आक्रोश में हैं। इस घटना के मद्देनजर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के तेवर एकदम तल्ख नजर आए। उन्होंने केंद्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इस बार सिर्फ घर में घुस कर मारने की बात न हो, बल्कि घुस कर बैठ जाने जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। ओवैसी ने मोदी सरकार को याद दिलाया कि संसद पहले ही पीओके को भारत का हिस्सा मान चुकी है, ऐसे में अब वक्त है कि सरकार जमीन पर भी उसी संकल्प को अमल में लाए।

हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुछ इलाके खाली कर दिए गए हैं, तो भारत को इस बार वहां सिर्फ हमला ही नहीं, बल्कि कब्जा भी कर लेना चाहिए।

मार कर लौटो नहीं, कब्जा कर लो: ओवैसी
ओवैसी ने कहा, “अगर खबर सही है कि पाकिस्तानी सैनिक पोस्ट छोड़कर चले गए हैं और उनके परिवार लंदन भाग रहे हैं, तो ये एक अच्छा मौका है। इस बार बस मार कर लौटने की नहीं, बैठ जाने की जरूरत है। उन्हें खाली मिले इलाकों में जाकर कब्जा कर लो।”

उन्होंने मोदी सरकार के पुराने नारे ‘घर में घुस के मारेंगे’ पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सिर्फ मारना नहीं, कब्जा भी करना चाहिए। ओवैसी ने 2019 के पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उस वक्त सरकार ने आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर कब्जा कर लिया होता, तो हालात कुछ और होते।

पीओके की जमीन हमारी है: ओवैसी
इंटरव्यू में ओवैसी ने संसद में पहले से मौजूद प्रस्ताव की भी याद दिलाई जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। ओवैसी ने कहा, “जब संसद कह चुकी है कि वो जमीन हमारी है, तो अब कार्रवाई में देरी क्यों? सरकार को साहस दिखाना चाहिए।”