Breaking News

Xiaomi ने Redmi 10 Prime को भारत में किया लॉन्च, जाने इसकी खूबियां

सोचिए अगर आपका फोन दूसरे के फोन को भी चार्ज करने का फीचर रखता हो। जी हाँ Xiaomi आपके लिए ऐसा ही एक फोन लाया है जो खुद चार्ज होने के साथ-साथ दूसरे फोन को चार्ज करने में भी मददगार है, तो फिर देर किस बात की आईये जानते है इस यूनिक से फोन की पूरी डिटेलस

Xiaomi द्वारा शुक्रवार को Redmi 10 Prime की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख का खुलासा किया गया. Redmi 9 Prime के सफल होने क बाद इस फोन को लॉन्च किया गया है. फोन में अपडेटिड प्रोसेसर, नया डिज़ाइन, नए कैमरे,  अपडेटिड चिपसेट के साथ पेश किया गया है. Redmi 10 Prime में पंच-होल कैमरा और एक रेक्टेंगल रियर कैमरा मॉड्यूल और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. आइए जानते हैं Redmi 10 Prime की कीमत और फीचर्स…

Redmi 10 Prime की कीमत

भारत में Redmi 10 Prime की कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और टॉप-एंड 6GB RAM + 128GB मॉडल के लिए 14,499 रुपये है. फोन व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ह्यू में आता है और Amazon, Mi.com और Mi Home स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में Redmi 10 Prime की बिक्री की तारीख 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST है.

Redmi 10 Prime के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 10 Prime में 2,400 X 1,080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.5-इंच FHD + LCD डिस्प्ले, रीडिंग मोड 3.0, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर, 400nits ब्राइटनेस, 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट शामिल हैं. फोन MediaTek Helio G88 SoC द्वारा संचालित है. फोन में 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट 2GB तक एक्सपेंडेबल रैम को भी सपोर्ट करता है. Redmi फोन एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 12.5 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

Redmi 10 Prime का कैमरा

Redmi 10 Prime का कुल माप 161.95 X 75.57 X 9.56 मिमी और वजन 192 ग्राम है. Redmi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. Redmi 10 Prime 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक करता है, लेकिन कंपनी बॉक्स में 22.5W एडॉप्टर दे रही है. फोन 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.