भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। कोहली के आक्रामक अंदाज की पूरी दुनिया फैन है और मैदान से अलग उनका कूल लुक लोगों को खूब पसंद आता है। कोहली लगातार अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि, वह बहुत जल्द सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं। इसके अलावा कोहली ने WTC में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं।
दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियशिप (World Test Championship) का मुकाबला हो रहा है। यहां विराट कोहली ने बल्लेबाजी के मामले में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे खिलाड़ी की बराबरी कर ली है और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं। जी हां, मुकाबले के दूसरे दिन जब टीम इंडिया मुश्किल में थी और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी आउट हो गए थे तब कोहली ने ही पूरी टीम को संभाला और बड़ा कारनामा कर दिखाया। हालांकि, इस दौरान वह अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए।
सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कोहली
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि उनसे आगे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं।सचिन ने भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर खेला था और 13492 रन बनाए, तो कोहली ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 6,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। रनों के मामले में भले ही कोहली फिलहाल तेंदुलकर से पीछे हैं लेकिन उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है।
इन खिलाड़ियों को कोहली ने पछाड़ा
कोहली ने 6 हजार से ज्यादा रन बनाते हुए गुणप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, विजय मांजरेकर को पछाड़ दिया है। विश्वनाथ ने 5081 रन बनाए थे, दिलीप वेंगसरकर ने 2605 रन और विजय मांजरेकर ने 1714 रन बनाए। अब ये चारों खिलाड़ियों को विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है।
विराट को मिली खास उपलब्धि
बता दें, विराट कोहली को WTC में एक खास उपलब्धि भी हासिल हुई है। कोहली ऐसे छठे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 154 पारी खेलते हुए 7,500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी 154 पारियों में 7,500 रनों का आंकड़े को पार किया था। इन तमाम रिकॉर्ड्स के अलावा विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के 42वें बल्लेबाज बन गए हैं जो 7,500 रनों के करीब आ पहुंचे हैं।