Breaking News

WI vs ENG: 419 गेंदों से तोड़ा 49 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाड़ी का वेस्ट इंडीज में बड़ा कमाल

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच ब्रिजटाउन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की संभावनाओं की ओर बढ़ता दिख रहा है. टेस्ट मैच में 4 दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पास 136 रन की ही बढ़त है. ऐसे में अब आखिरी दिन नतीजे की उम्मीद करना बेमानी होगी. बहरहाल, इन सबके बीच वेस्ट इंडीज की माटी पर 49 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने 419 गेंदों की मदद से तोड़ा है. अब ऐसा उसने कैसे किया, ये समझने के लिए आपको मुकाबले का हाल जानना होगा. और, खासकर उस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर गौर करना होगा.

ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्ट इंडीज की पहली पारी 411 रन पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 96 रन की बढ़त मिली. इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 9 विकेट पर 507 रन बनाकर घोषित की थी.

जैक लीच ने ब्रेथवेट की पारी का किया अंत

इंग्लैंड को पहली इनिंग में बढ़त दिलाने में स्पिनर जैक लीच की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने वेस्ट इंडीज के 3 विकेट अपने नाम किए. इन 3 विकेटों में 160 रन की मैराथन इनिंग खेलने वाले कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का भी नाम लिखा रहा. इसके अलावा उन्होंने ब्रुक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा का शिकार किया. लेकिन, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच से जो 49 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा वो इन 3 विकेटों के चलते नहीं.

वेस्टइंडीज नें 49 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

जैक लीच ने वेस्ट इंडीज में रिकॉर्ड को अपनी मैराथन गेंदबाजी से तोड़ा. उन 419 गेंदों से तोड़ा जो उन्होंने पहली इनिंग में कैरेबियाई बल्लेबाजों को डाली. वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट की पहली इनिंग में जैक लीच ने 69.5 ओवर गेंदबाजी की और इसमें 27 मेडन फेंकते हुए 118 रन दिए, जिसके बदले में उन्हें 3 विकेट हासिल हुए.