कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको वॉट्सएप पर मैसेज तो करना होता है लेकिन टाइप करने का मन नहीं होता। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम एक कमाल की ट्रिक लेकर आए हैं जो आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। शायद आप जानते भी होंगे कि बिना टाइप किए भी बोलकर मैसेज भेजा जा सकता है। जी हां, सुनने में आपको भी यह अजीब लग रहा होगा, लेकिन जो लोग इस ट्रिक को जानते हैं, वो आसानी से बिना टाइप किए, फटाफट मैसेज सेंड कर देते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे…
बिना टाइप किए ऐसे भेजे वॉट्सएप मैसेज
1. वॉट्सएप ओपन करके आप सबसे पहले उस व्यक्ति की चैट को ओपन करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
2. कीबोर्ड ओपन करने के बाद आपको माइक्रोफोन का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने से आपका माइक्रोफोन एक्टिव हो जाएगा।
3. याद रहे कि यह माइक्रोफोन कैमरे आइकन के पास वाला नहीं है, उसके नीचे भी एक आइकन है। उससे यह फीचर काम करेगा।
4. GIF के पास ही एक प्लस का साइन आता है, वहां आपको यह माइक्रोफोन मिलेगा।
5. उसके बाद आप जो बोलेंगे, वो टाइप होने लगेगा। पूरा लिखा जाने के बाद आप उस लाइन को सेंड कर सकते हैं।