Breaking News

उत्‍तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, दून समेत कई इलाकों में दोपहर बाद झमाझम बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून समेत कई इलाकों में दिनभर में एक से दो बार बारिश का क्रम बना हुआ है। एकबार फिर से कई जगहों पर झमाझम बारिश के साथ ही बिजली भी कड़क रही है। दिनभर धूप रहने के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप के साथ ही बारिश हो रही है। मंगलवार को देहरादून में दोपहर बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिससे सुबह से हो रही उमस से निजात मिली। नैनीताल समेत कुमाऊं के कई इलाकों में तेज बौछार हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार से अगले तीन दिन कुमाऊं के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि, गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की आशंका है।