Wednesday , November 13 2024
Breaking News

वर्ष 2030 तक सड़क मार्ग से जोड़े जाएंगे 50 से अधिक आबादी वाले गांव, सीएम धामी की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कई अहम घोषणाएं की। धामी ने कहा है कि राज्य में 50 एवं उससे अधिक जनसंख्या वाले सभी गांवों को 2030 तक सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों को साथ लेकर एक समग्र नीति बनाई जाएगी।

युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बनाई जाएगी ‘युवा नीति’ 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आपदा के कारण मार्ग एवं पुलों के बह जाने की दशा में यातायात को तुरन्त सुचारू करने के लिए वैलीब्रिज स्थापित किए जाएंगे। उत्तराखंड राज्य में महिलाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए महिला नीति को यथाशीघ्र अधिसूचित किए जाने के साथ ही युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशिष्ट ‘युवा नीति’ भी बनाई जाएगी। इसी तरह, आगामी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के जो खिलाड़ी मेडल जीतेंगे, उनकों पुरस्कार हेतु नियत धनराशि के बराबर की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाएगी।

जनवरी में मनाया जाएगा ‘अन्तराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’
धामी ने कहा कि उत्तराखंड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में ‘राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’ आयोजित किया जाएगा, इसी तरह प्रतिवर्ष जनवरी माह में विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडवासियों के लिए ‘अन्तराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कान्ट्रैक्टर एवं अभियन्ताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी। महिलाओं को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए ‘मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता’ प्रदान करने के लिए कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।