दुनिया में बहुत से लोग हैं जो किसी ना किसी समस्या से परेशान है कोई नौकरी से परेशान है तो कोई अपने करियर से परेशान है किसी को तो इस बात की दिक्कत है कि उनकी शादी नहीं हो रही है. अगर बात करें उन लोगों की जिनकी शादी नहीं हो रही है तो वह लोग भी कहीं ना कहीं दुखी है कि उनको अपने मन का साथी नहीं मिल पा रहा है. शादी ना होना जीवन की सबसे बड़ी समस्या है. कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते बनते बनते रह जाते हैं. वास्तु के अनुसार शादी में बाधाएं तभी आती है. जब घर में वास्तु दोष होता है. ऐसे में घर पर हो रही कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं कि वह कौन सी बातें हैं.
इन बर्तनों को रखें कमरे से दूर
वे लोग जो विवाह योग्य हैं उनके कमरे में कभी भी बड़े बर्तन नहीं होने चाहिए. इसके अलावा उनके बेड के नीचे किसी भी प्रकार का लोहे के बर्तन रखने से शादी में बाधाएं उत्पन्न होती है
ना रखें यह पौधे
वे लोग जो कुंवारे हैं उनके बेडरूम में पेड़ पौधे व फूलों का गुलदस्ता कभी भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार इनमें जो मौजूद लकड़ी होती है वह शादी में बाधाएं डालती हैं.
इस तरह की लगाएं पेंटिंग
कुंवारे लड़के लड़कियों के कमरे में हमेशा फूलों वाली सुंदर पेंटिंग लगानी चाहिए. माना जाता है कि फूल सुंदरता और प्यार का प्रतीक है इसलिए कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है ऐसे में शादी के संयोग जल्दी बनते है.
इस दिशा में सफाई का रखें खास ख्याल
कहा जाता है कि घर तो हमेशा पूरा साफ होना चाहिए, लेकिन घर की पश्चिमी दिशा व वायव्य कोण यानि पश्चिम एवं उत्तर के बीच का स्थान हमेशा बहुत ही साफ रखना चाहिए . इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है और शादी के रिश्ते भी आते हैं
ना पहने काले कपड़े
जिन लोगों की शादी की बात चल रही हो वह लोग कभी भी काले कपड़े ना पहने बता दें कि यह रंग राहु केतु और शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए यह शादी में अड़चनें भी उत्पन्न कर सकता है