Wednesday , September 18 2024
Breaking News

US Election 2024: कमला हैरिस चुनाव जीतीं तो होगा तीसरा विश्वयुद्ध… ट्रंप का डिबेट में दावा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को पहली डिबेट हुई। ‘द एबीसी न्यूज प्रेजिडेंशल डिबेट’ करीब 90 मिनट चली, जिसमें कमला हैरिस और ट्रंप ने एक-दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की। दोनों उम्मीदवारों के बीच रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग, सीमा से जुड़ी समस्या, अवैध प्रवास, अर्थव्यवस्था, अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में दंगा और अबॉर्शन जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। इस बहस में चीन, रूस, इजरायल और ईरान कई बार आए।

बहस की शुरुआत दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर की, लेकिन बाद में यह तीखे आक्रामक हमलों में बदल गई। इसमें दोनों उम्मीदवारों ने आगामी चार साल के लिए अपना अलग-अलग नजरिया पेश किया, जिसे वे राष्ट्रपति बनने पर लागू करना चाहेंगे। डिबेट के अंत में 59 वर्षीय कमला हैरिस ने कहा, ‘अमेरिका के भविष्य को लेकर मेरा और ट्रंप का नजरिया बिल्कुल अलग है। मेरा ध्यान भविष्य पर है। ट्रंप अतीत में अटके हैं। वहीं, 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा, कमला हैरिस की नीतियों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि बीते चार वर्षों में उन्होंने कुछ हासिल नहीं किया है। हमारा देश बर्बादी के रास्ते पर है। पूरा विश्व हम पर हंस रहा है। अगर नवंबर में हैरिस चुनाव में जीत जाती हैं तो थर्ड वर्ल्ड वॉर संभव है।’ कमला ने कहा कि ट्रंप पर दुनिया हंसती है।