उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के आयोजित होने वाली UPTET की परीक्षा 28 नवंबर को होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने UPTET परीक्षा के लिए आवेदन किया है और यह परीक्षा देने जा रहे हैं, वो एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लें.
शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक उम्मीदवार के स्किल और नॉलेज का आकलन करने के लिए पेपर डिजाइन की जाती है. यह परीक्षा बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है. जो उम्मीदवार यह परीक्षा देने जा रहे हैं, उनकी तैयारी पूरी होनी चाहिए. इस परीक्षा में आप अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृति में से कोई भी भाषा चुन सकते हैं. भाषा अनुभागों को हल करना काफी आसान है. परीक्षक इस अनुभाग के माध्यम से बुनियादी भाषा कौशल का परीक्षण करेंगे.
सिलेबस पेपर – 1
बाल विकास और पद्धति और शिक्षाशास्त्र
भाषा I (हिंदी)
भाषा II (अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में से कोई भी)
गणित
पर्यावरण अध्ययन
सिलेबस पेपर- 2
बाल विकास
भाषा प्रथम- हिंदी
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत
गणित & विज्ञान & सामाजिक विज्ञान
UPTET का एग्जाम पैटर्न
यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam 2021) में अच्छे अंक हासिल करने के लिए उसका पैटर्न समझना बहुत जरूरी है. इससे एक प्रॉपर प्लानिंग बनाने में मदद मिलती है (UPTET Exam Pattern).
- यूपीटीईटी परीक्षा के सभी बहुविकल्पीय (MCQs) टाइप के होंगे और हर प्रश्न के लिए 1 नंबर निर्धारित होगा.
- इस परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
- प्रथम प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.
- द्वितीय प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं.
- जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8, दोनों के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे.
- दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी और प्रश्नों की संख्या 150 होगी.
UPTET परीक्षा की जीवनभर वैधता
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अब जीवन भर के लिए रहेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी पास प्रमाण पत्र को जीवन भर के लिए वैध बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.