Breaking News

UP weather: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कई जगह हुई झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। लू के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 60 लोगों की मौत होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं पूर्वांचल में एक ही दिन में करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें तीन मतदान कर्मी बताये जा रहे हैं। जिन तीन कर्मचारियों की मौत हुई हैं। उसमें से दो मिर्जापुर के बताये जा रहे हैं।

यहां बरसे मेघा
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। प्रचंड गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं लखनऊ  में भी सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, हालांकि इससे लोगों को गर्मी से विशेष राहत नहीं मिली है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक और बारिश हो सकती है।

इस बार मई महीने में तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई। हालत यह रहे कि पारा 45 डिग्री के पार तक चला गया। जिससे गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों के लिए इन दिनों खासी समस्या बनी रही।