यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सभी सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी बिसात बिछानी भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीजेपी आज से प्रदेश के 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वाराणसी से प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग नेता अलग-अलग महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन को संबोधित करेंगे।
एक ओर जहां वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी मौजूद रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह शिरकत करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में रहेंगे। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में और सुनील बंसल राजधानी लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में शामिल होंगे।
बता दें बीजेपी 6 से 20 सितंबर के बीच प्रदेशभर में यह सम्मेलन आयोजित करेगी। पार्टी का लक्ष्य है कि वह सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन आयोजित कर पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाए।