अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इजराइल गाजा में 60 दिन के संघर्षविराम की शर्तों पर सहमत हो गया है और उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह इस समझौते को स्वीकार करे, अन्यथा हालात और बिगड़ेंगे। ट्रंप ने इसकी घोषणा तब की है जब वह सोमवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। ट्रंप इजराइल की सरकार और हमास पर संघर्ष विराम करने, बंधकों की रिहाई के लिए समझौता करने और गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे प्रतिनिधियों ने आज इजराइल के अधिकारियों के साथ गाजा के मुद्दे पर लंबी और सार्थक बातचीत की। इजराइल 60 दिन के संघर्षविराम की जरूरी शर्तों पर सहमत हो गया है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध को खत्म करने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने कहा कि अंतिम प्रस्ताव कतर और मिस्र रखेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि पश्चिम एशिया के हितों को ध्यान में रखते हुए हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा, अन्यथा हालात सिर्फ और खराब ही होंगे।”