Breaking News

ट्रंप ने विदेश मंत्री रूबियो को दी NSA की जिम्मेदारी, माइक वॉल्ट्ज को UN में राजदूत किया नियुक्‍त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने गुरुवार को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र (national security apparatus) में बड़ा बदलाव करते हुए विदेश मंत्री मार्को रूबियो (Foreign Minister Marco Rubio) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) घोषित किया। वहीं माइक वॉल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है।

ट्रंप ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की। अपने पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि माइक वॉल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का अगला राजदूत नामित करने जा रहा हूं। वॉल्ट्ज ने फौज में रहते हुए, कांग्रेस में और बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमारे देश के हितों को सर्वोपरि रखा है। मुझे भरोसा है कि वह अपने नए रोल में भी ऐसा ही करेंगे।”

विदेश मंत्री मार्को रूबियो को एनएसए की जिम्मेदारी
जब तक वॉल्ट्ज अपनी नई भूमिका संभालेंगे, तब तक अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो को अस्थायी रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रंप ने रूबियो की तारीफ करते हुए कहा कि वह विदेश विभाग में मजबूत नेतृत्व देने के साथ-साथ इस नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे। ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “हम मिलकर अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित बनाने की दिशा में पूरी ताकत से काम करेंगे।”

तय थी वाल्ट्ज की विदाई?
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर माइक वाल्ट्ज की ट्रंप प्रशासन से विदाई तय हो गई थी। वाल्ट्ज मार्च में तब कड़ी जांच के दायरे में आ गए थे जब यह खुलासा हुआ था कि उन्होंने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल पर एक निजी टेक्स्ट चेन में पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को जोड़ा था। ऐप पर इस टेक्स्ट चेन का उपयोग यमन में हूती आतंकवादियों के खिलाफ 15 मार्च को होने वाले संवेदनशील सैन्य अभियान की योजना पर चर्चा करने के लिए किया गया था।