Breaking News

पैंट की जेब से ही कांप रहे पाकिस्तानी, दिमाग में बैठा भारत का ऐसा डर

पाकिस्तान में अब एक नई दहशत है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी सेना और आतंकियों को अब फोन से डर लग रहा है. पाकिस्तान को लेबनान में हुए पेजर विध्वंस की याद आ रही है.

पाकिस्तान को लग रहा है कि पेजर हमले जैसा फॉर्मूला भारत भी अपना सकता है. हाफिज सईद जैसे आतंकियों ने अब फोन से दूरी बना ली है. ISI ने हाफिज सईद को तीन लेयर की सुरक्षा दी है और आतंकी कमांडर्स को भीड़ वाले इलाकों में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच पाकिस्तान बार बार सीजफायर तोड़ कर गोलाबारी कर रहा है.

पाकिस्तानी पत्रकार ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक सेना और आतंकी दोनों टारगेट बनाए जा सकते हैं. पहली थ्योरी ये दी गई है कि भारत कोई वायरस भेज रहा है. ये वायरस पाकिस्तान में मौजूद कई फोन में आ रहे हैं. जो बेहद घातक साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि भारत इस बार डिजिटल अटैक करने जा रहा है.

दावा किया जा रहा है कि इसके लिए सेना को अलर्ट किया गया है. पाकिस्तान है तो जाहिर है कि अलर्ट आतंकियों को भी किया गया है. थ्योरी दी गई है कि लेबनान जैसे हमले का प्लान बन रहा है इसलिए इस वक्त किसी के लिए नया फोन खरीदना बेहद घातक साबित हो सकता है. सेना के अफसरों को पुराने फोन के इस्तेमाल की नसीहत दी गई है.

पाकिस्तान को आशंका है कि भारत ने जो वायरस भेजा है उससे फोन में धमाका हो सकता है. लेबनान में जैसे पेजर में धमाके हुए थे वैसे ही धमाके पाकिस्तानी फोन में भी हो सकते हैं. पाकिस्तान का दावा है कि भारत फोन में धमाके कराने की प्लानिंग कर रहा है. तनाव के इस माहौल में सेना के संचार बेहद जरूरी है, लेकिन अब नए अलर्ट से पाकिस्तानी फौज भी विशेष एहतियात बरत रही है.

सेना के पास संचार के कई उपकरण हैं, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल तो आतंकियों के लिए है. आतंकियों को पाकिस्तान ने अंडरग्राउंड रहने का आदेश दिया है. अंडरग्राउंड रहने के दौरान फोन ही संचार का जरिया बचा है. पाकिस्तानी आतंकी अब फोन का इस्तेमाल बेहद कम कर रहे हैं. भारत की प्लानिंग क्या है ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन पाकिस्तान अपनी तरफ से हर कदम फूंक फूंक कर रख रहा है.

पाकिस्तान की सेना आतंकियों को बचाए रखने का हर उपाय कर रही है. लॉन्चिंग पैड से आतंकी हटा लिए गए हैं. आतंकियों के नेताओं को शहरों में बुलाया गया है. हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पाकिस्तान भारत के मिसाइल और हवाई हमले के डर से आतंकियों को घनी आबादी वाले इलाकों में छिपा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद भी घनी आबादी वाले इलाके में छिपा है. लाहौर के जौहर टाउन के एक घर में हाफिज का ठिकाना रहा है. हाफिज के घर के पास मस्जिद, मदरसा और रिहायशी इमारतें हैं. अब हाफिज की सुरक्षा और कड़ी की गई है सुरक्षा के तीन लेयर बनाए गए हैं. हिंदुस्तान के डर से आतंक का आका हाफिज सईद दुबक चुका है. तीन लेयर की सुरक्षा में पहला घेरा लश्कर के निशानेबाजों का है. लश्कर के खूंखार आतंकी हाफिज सईद की निजी सुरक्षा में तैनात हैं. हर वक्त हाफिज करीब 25 सुरक्षाकर्मियों से घिरा रहता है.

हाफिज के दूसरे सुरक्षा चक्र की कमान सेना के पास है. हाफिज की सुरक्षा में सेना के कमांडो को तैनात किया गया है. हाफिज के घर के बाहरी कैंपस की सुरक्षा कमांडो के हवाले है. हाफिज के घर के आसपास सड़कों पर भी सेना की तैनाती की गई है. इसके अलावा घर के 4 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. आसपास के इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. 24 घंटे हाफिज के घर की पहरेदारी की जा रही है.