टोयोटा ने भारत में आज अपना पिकअप मिनी ट्रक टोयोटा हीलक्स (Toyota Hilux) भारत में पेश कर दिया है. इस गाड़ी का मुकाबला इसूजू डी मैक्स वी क्रॉस (Isuzu D-MAX V-Cross) से होगा. साथ ही Toyota Hilux को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्चूनर का मिक्स वर्जन है. इस कार में बैक साइड पर एक अच्छा स्पेस मिलता है, जिसे आप बैठने या फिर कोई भारी सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस गाड़ी का इंजन 500 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह कार 700 एमएम गहरे पानी में भी आसानी से चल सकती है.
इसमें टोयोटा की तरह का प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यह एक फैमिली कार के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का मकसद इस कार की सेफ्ट पर भी ध्यान देना था. इसके लिए कंपनी ने काफी काम किया है और इसे NCAP की तरफ से फाइव स्टार रेटिंग मिली है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग
इस गाड़ी की बुकिंग को यूजर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से कर सकती है. डीलरशिप की मदद से बुकिंग करने पर यूजर्स को 1 लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा, जबकि ऑनलाइन बुकिंम में कंपनी को 50 हजार रुपये चुकाने होंगे.