टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन एक इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रहा है. यह इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी सेगमेंट की होगी और इसका नाम बीजेएक्स होगा. यह कंपनी की पहली कार है, जिसे बड़े स्तर पर तैयार करने में कंपनी काफी जोर लगा रही है. यह कार एक अच्छी ड्राइविंग रेंज उपलब्ध करा सकेगी.
दुनियाभर में ईवी कार का सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए कंपनी इस सेगमेंट में आगे बढ़ने जा रही है. हालांकि अभी कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि बैटरी ईवी में आग लग सकती है.
ईवी कार चार्जिंग में काफी अधिक समय लेती हैं, जबकि फास्ट चार्जिंग के कारण बैटरी गर्म हो जाती है. ऐसे में धीरे-धीरे कार की ड्राइविंग रेंज कम होने लगती है. इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी कार्य कर रही है.
टोयोटा ने बताया है कि वह पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर काम कर रहा है. कंपनी इसे सेफ रखने के लिए कई उपाय पर काम कर रही है. इस कार की जापान में इस साल के मध्य में बिक्री शुरू हो सकती है.
भारत में अगर कार दस्तक देती है तो इसका मुकाबला टाटा मोटर्स और एमजी की ईवी कारों से होगा, जो भारत में लोकप्रिय हो रही हैं. हालांकि टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार की कीमत बहुत मायने रखती है.