नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ऊपर मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 28 हजार के आसपास मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कल की तुलना में आज मौतों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा केरल में भी नए मामलों और मौतों की संख्या में वद्धि हुई है। 17 हजार से ज्यादा मामले और 200 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 570 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 431 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 17 हजार 681 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं और 208 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा देशभर में बीते 24 घंटे में 38,303 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 3,33,47,325 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3,25,60,474 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,43,928 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। फिलहाल देश में 3,42,923 सक्रिय मामले हैं।