पश्चिम बंगाल स्थित बालागढ़ से तृणमूल कांग्रेस के दलित विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं. विधायक, अपनी पार्टी के ‘बाहुबली’ नेताओं से नाराज हैं, जो ‘रिवॉल्वर’ के दम पर चुनाव जीते हैं. मनोरंजन ब्यापारी ने कहा, ‘जो लोग रिवॉल्वर के दम पर चुनाव जीतते हैं, वे जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होते हैं. लेकिन मैंने कड़ी मेहनत और ममता बनर्जी के आशीर्वाद से जीत हासिल की है.’
ब्यापारी ने यह भी कहा कि स्थिति अनुकूल होने तक वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘बालागढ़ के मेरे प्यारे दोस्तों, आपके लिए मुझे आज बालागढ़ में रहना था. हालांकि मुझे कोलकाता वापस आने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुझे यकीन है कि मुझे आप सभी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मुझे अचानक वापस आने के लिए क्यों मजबूर किया गया.’
बालागढ़ में हो रही घटनाओं के लिए स्थायी समाधान की जरूरत- TMC विधायक
TMC विधायक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बालागढ़ में हो रही घटनाओं के लिए स्थायी समाधान की जरूरत है. ये वह लोग हैं जो अपने कुकर्मों से आपको विकास के लाभ से दूर रख रहे हैं.’ TMC नेता ने कहा, ‘अब आपको दुआरे बिधाननगर (विधायक) का लाभ आपके दरवाजे पर नहीं मिल रहा है. आपको इन लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाना चाहिए. आपने एक ऐसा विधायक चुना है जिस पर ममता बनर्जी का आशीर्वाद है, लेकिन मुझे लगातार इन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है. ममता बनर्जी और पार्टी की छवि खराब होती है. रिवॉल्वर से हर चुनाव जीतने वाले लोगों की दूसरों के प्रति जवाबदेही नहीं होती. मैं उस तरह से नहीं जीता हूं और इसलिए आप सभी से अनुरोध करता हूं कि जब तक स्थिति अनुकूल न हो, कृपया अपने काम के लिए मेरे कार्यालय ना आएं.’
पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि ब्यापारी राजनीति में नए हैं, गुटबाजी से अनजान हैं, यही वजह है कि उन्हें एडजस्ट होने में दिक्कत हो सकती है. हालांकि पार्टी ने इस पर बहुत अधिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि यह दूसरी बार है जहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से TMC की आलोचना की है. TMC के सूत्रों ने कहा कि पार्टी निश्चित रूप से हालात पर ध्यान देगी.