Breaking News

इंतजार खत्म! इस दिन आएगा ‘केसरी 2’ का टीजर, माधवन और अनन्या पांडे की जमेगी जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय की स्काई फोर्स रिलीज हुई थी। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) की नई रिलीज डेट सामने आई है। यही नहीं, अक्षय अपनी फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। ऐसे में अब फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

इस तारीख को रिलीज हो रही है ‘केसरी 2’
अक्षय कुमार की साल 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘केसरी’ की सीक्वल ‘केसरी 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्ट शेयर कर केसरी 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि आखिर इस फिल्म का टीजर किस दिन रिलीज होगा। इस मोशन पोस्टर में खून से लथपथ एक दीवार नजर आ रहा है, जिस पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं। उसके ऊपर लिखा है- ‘एक क्रांति जो साहस के रंग में रंग गई। केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग।’

अक्षय ने कैप्शन में लिखी ये बात
अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं। 24 मार्च को आ रहा है केसरी चैप्टर 2 का टीजर। 18 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो रही फिल्म।’ केसरी 2 के रिलीज डेट आते ही फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स अपनी खुशी जाहिर करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। ‘केसरी 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड की मार्मिक कहानी बयां करेगी। फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी और इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था।