पंजाब में लगातार तापमान बढ़ रहा है। पंजाब के कई जिलों का तापमान मार्च महीने में ही 30 डिग्री को पार कर गया है। लोगों को दिन के समय कड़कती धूप के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय की ओर एक नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है पर इसका पंजाब में कोई खासा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। अगले एक हफ्ते पंजाब का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी व 4 से 5 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के कुछ इलाकों में 26 और 27 मार्च को तेज हवाएं चलने का अनुमान है।