पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक बार फिर हंगामा हो गया और माहौल गर्मा गया। हंगामे के बीच कांग्रेस के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के रवैये की निंदा की है। दूसरी ओर कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने वॉकआउट में हिस्सा नहीं लिया और सदन में बैठे रहे।
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बीते दिनों विधायक परगट सिंह के साथ स्पीकर ने बदसलूकी की और आज हमें बोलने का समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कुछ चुनिंदा सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।