Breaking News

तेजस्वी यादव बोले- बीजेपी JDU को खा जाएगी, नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर हैं. उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. तीसरे नंबर की पार्टी (जेडीयू) है. बिहार की जनता तो इनको मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहती है. सबसे बड़ी पार्टी तो आरजेडी थी तो बिहार की जनता ने तो पहले ही नकार दिया. हां जोड़-तोड़ करके कभी इधर कभी उधर करके मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

भागलपुर दौरे पर कुछ दिनों पहले पीएम मोदी आए थे. उस वक्त उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा था. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “अभी लाडला मुख्यमंत्री कहना मजबूरी है.” इस सवाल पर कि उनके (नीतीश कुमार) बेटे (निशांत कुमार) कह रहे हैं जनता से कि पिछली बार कम सीट मिली थी तो इस बार थोड़ा बढ़ा दें. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले तो कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी. अब तो कहने की भी जरूरत पड़ रही है.

तेजस्वी ने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं. उनका आदर है, सम्मान है. हम तो चाहेंगे कि वो जल्दी आ जाएं (राजनीति में) नहीं तो बीजेपी जेडीयू को खा जाएगी. शरद जी की बनाई हुई पार्टी है. जल्दी आना चाहिए. कमान संभालनी चाहिए