Breaking News

शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल की करतूत: छात्राओं ने DC को लिखा गुमनाम पत्र, अश्लील हरकत करने का लगाए आरोप

चीका के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा जिला उपायुक्त के नाम एक गुमनाम पत्र भेजकर प्रिंसीपल पर कथित गंभीर आरोप लगाने का मामला सामने आया है। उपायुक्त द्वारा इसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है।

उपायुक्त को भेजे पत्र में छात्राओं ने कथित रूप से आरोप लगाया कि प्रिंसीपल अपने कार्यालय में अध्यापिकाओं के साथ कई-कई घंटे तक वार्तालाप करते रहते हैं जिस कारण छात्राएं मानसिक तौर पर परेशान हैं।

छात्राएं आपस में प्रिंसीपल व शिक्षिकाओं के बीच गलत संबंध होने की बातें करती हैं जिस कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पत्र में एक छात्रा ने प्रिंसीपल पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। पत्र में छात्राओं द्वारा बताया गया है कि स्कूल में आयोजित लीगल लिटरेसी कैंप में उन्हें पता चला था कि यदि कोई भी व्यक्ति छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता है तो उसकी शिकायत जिला उपायुक्त, महिला आयोग, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को की जा सकती है। इसके बाद उन्होंने उक्त प्रिंसीपल की शिकायत जिला उपायुक्त कैथल के साथ अन्य को भी की है।

इस बात की भनक लगते ही क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने कहा कि अगर तुरंत प्रभाव से प्रिंसीपल को रिलीव नहीं किया गया तो वे स्कूल को ताला जड़ देंगे और जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कहा कि मामले की एक 5 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। कमेटी द्वारा शीघ्र एक रिपोर्ट बनाकर जिला उपायुक्त को सौंपी जाएगी। वहीं इस संबंधी स्कूल के प्रिंसीपल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है। यदि मेरे ऊपर ऐसे कोई आरोप लगाए गए हैं तो वे झूठे व बेबुनियाद हैं। मेरा इस प्रकार के मामलों से कोई वास्ता नहीं है