अगर आप भी ढाबे में जाकर खाना खाते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक थूक लगाकर रोटियां बना रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक रोटी बनाते हुए उसमें थूक रहा है और फिर उसे तंदूर में सेंकने के लिए डाल रहा है। ढाबे पर आए किसी शख्स ने यह वीडिया सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनवर है।
आसपास खड़े व्यक्ति ने बनाया वीडियो
यह पूरा मामला दिल्ली से सटे खोड़ा का है। यहां दिल्ली 6 नाम का रेस्टोरेंट है जिसमें आरोपी रोटी बनाने का काम करता है। वीडियो में उसे रोटी बनाते समय थूकते, फिर उसे तंदूर में डालते हुए देखा जा सकता है। आसपास बहुत से लोग खड़े हैं। इनमें से ही किसी ने उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया।
पुलिस ने क्या कहा
मामले पर इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसपर तत्काल संज्ञान लेकर जानकारी निकाली गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना खोड़ा अंतर्गत सोम बाजार में स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का है। जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम इरफान पुत्र अनवार है, जो मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है थूक लगाकर रोटी बना रहा है। आरोपी इस रेस्टोरेंट में रोटी बनाने का काम करता है। रोटी बनाते समय जैसा की वीडियो में दिखाया गया है वह उसमें थूक रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’
पिछले महीने भी सामने आया था मामला
इससे पहले दिसंबर 2024 में गाजियाबाद के कृष्णा कालोनी स्थित ताज होटल में एक कर्मचारी थूक लगाकर रोटी बनाते हुए कैमरे में कैद हुआ था। होटल में आएक किसी ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की थी।