छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में शुक्रवार को नक्सलियों (Naxalites) द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग स्थानों पर हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट (Explosion) में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.इसी इलाके में आदेर-इतुल सड़क पर हुए दूसरे विस्फोट में 20 साल का शुभम पोडियम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, शुभम ने गलती से एक आईईडी पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया. शुभम को पहले ओरछा के अस्पताल ले जाया गया और बाद में नारायणपुर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल के अंदरूनी इलाकों में सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी बम लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र, जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं, लंबे समय से नक्सल हिंसा का केंद्र रहा है. हालांकि, इन विस्फोटों के शिकार अक्सर निर्दोष ग्रामीण भी बन जाते हैं.
6 जनवरी को नक्सलियों ने राज्य के बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी और एक गाड़ी चालक की मौत हो गई थी. इस तरह के आईईडी विस्फोट न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.