Breaking News

कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे थे, उन्हीं लोगों ने इधर-उधर करा दिया’, CM नीतीश बोले- अब कहीं नहीं जाएंगे; फिर से जीत मिलेगी

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि अब वे इधर-उधर नहीं जाएंगे। कुछ लोग पार्टी में गड़बड़ी कर रहे थे। पार्टी के कुछ लोगों ने इधर-उधर कर दिया था। लेकिन अब वे फिर से उनके साथ आ गए हैं जिनके साथ पहले थे। इसलिए, उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजबूती से काम करने को कहा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी वे चुनाव जीतेंगे। नीतीश कुमार शनिवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

नीतीश कुमार ने कहा- ‘हमलोग पहले जिनके साथ थे उनके साथ फिर आ गए हैं।’ यानी वे फिर से अपने पुराने सहयोगियों के साथ हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूती से काम करिए, है इस बार भी हम लोग चुनाव जीतेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू विधि प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ‘अधिवक्ता समागम’ को सभी पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में विधि प्रकोष्ठ का गठन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। न्याय के साथ विकास की धारा को सभी नीचे तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। उन्होंने सभी पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से हाथ उठाकर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी ही सरकार में महिलाओं के कल्याण के लिए काम किए गए, एक बार फिर सभी मिलकर और अधिक वोट से चुनाव जीतने का काम करेंगे।