Breaking News

प्रशांत किशोर पर मानहानि का केस करेंगे अशोक चौधरी, बेटी शांभवी को लेकर पीके ने दिया था विवादित बयान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में जनसुराज के सूत्रधार ने प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया। जिसके बाद अशोक चौधरी ने पीके को खुली चुनौती दे दी है। मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

अशोक चौधरी ने कहा कि “प्रशांत किशोर ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं कि मैंने पैसे देकर अपनी बेटी को टिकट दिलाया वह पूरी तरह बेबुनियाद है। मैं अपने कानूनी सलाहकारों से विचार-विमर्श कर रहा हूं और जल्द ही उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा।”

वहीं इस दौरान अशोक चौधरी ने  तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव जनता से पांच साल के लिए मौका मांग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अभी वेकैंसी नहीं है। तेजस्वी यादव आवेदन देते रहे लेकिन फिलहाल कोई वेकैंसी नहीं है.