Skoda Auto बहुत जल्द अपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाने जा रही है. कंपनी ग्लोबल लेवल पर इसका फर्स्ट लुक दिखाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी ने इसकी एक डिजाइन रिलीज की है. देखें क्या खासियत है इस कार की… कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी Skoda Enyaq iV को दुनिया के सामने पहली बार 31 जनवरी 2022 को लाया जाना है. इससे पहले कंपनी ने इसके स्केच डिजाइन को जारी किया है. डिजाइन स्केच के हिसाब से इस कार की रूफलाइन स्लोपी है. वहीं इसमें कंपनी की सिग्नेचर सी-शेप लाइट दिखाई दे रही हैं. इसे कंपनी ने फॉक्सवैगन के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिफिकेशन टूलकिट (MEB) प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. कंपनी इसे इंडियन मार्केट में अगले साल तक ला सकती है.
स्कोडा का दावा है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 510 किमी की दूरी तय करती है. इसके कंपनी 5 वैरिएंट उतार सकती है. इसमें तीन मॉडल पिछले पहियों को पॉवर देने वाले और दो मॉडल 4×4 ड्राइव वाले होंगे. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस कार के अलग-अलग मॉडल के हिसाब से इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 148hp से लेकर 306hp तक की पॉवर जेनरेट करेगी. जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा होने की उम्मीद है. ये 6.2 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी ने इसका नाम आयरिश भाषा के Enya शब्द पर रखा है. इसका मतलब जीवन का स्रोत होता है.