Breaking News

इस महिला को लोग कहते हैं ‘रियल लाइफ परी’, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

बचपन में आपने परियों की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी. बहुत मजा आता था उनकी कहानियां सुनकर कि वो कितनी खूबसूरत होती हैं, उनके पास तरह-तरह की शक्तियां होती हैं, जिसकी मदद से वो कुछ भी कर सकती हैं.
लेकिन क्या असल जिंदगी में परियां होती भी हैं, इस बात से हर कोई अनजान है. पर आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं, उसे ‘रियल लाइफ परी’ यानी असल जिंदगी की परी कहा जाता है. अब उसे ऐसा क्यों कहा जाता है, इसके पीछे एक रोचक वजह है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की रहने वाली एलोना क्रेवशेंको (Alona Kravchenko) के बाल साढ़े 6 फीट लंबे हैं और साथ ही वो बेहद ही खूबसूरत, लंबे और रेशमी हैं. उनके लहराते हुए बाल देख कर लोग उन्हें किसी परी से कम नहीं समझते हैं.
Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की रहने वाली एलोना क्रेवशेंको (Alona Kravchenko) के बाल साढ़े 6 फीट लंबे हैं और साथ ही वो बेहद ही खूबसूरत, लंबे और रेशमी हैं. उनके लहराते हुए बाल देख कर लोग उन्हें किसी परी से कम नहीं समझते हैं.
एलोना क्रेवशेंको खुद कहती हैं कि लोग उन्हें रियल लाइफ रपन्जेल (Rapunzel) कहते हैं. दरअसल, रपन्जेल एक जर्मन परी कथा है, जो रपन्जेल नाम की एक युवती के बारे में है, जिसके बाल अविश्सनीय रूप से लंबे हैं.
एलोना क्रेवशेंको खुद कहती हैं कि लोग उन्हें रियल लाइफ रपन्जेल (Rapunzel) कहते हैं. दरअसल, रपन्जेल एक जर्मन परी कथा है, जो रपन्जेल नाम की एक युवती के बारे में है, जिसके बाल अविश्सनीय रूप से लंबे हैं.
36 वर्षीय एलोना पेशे से एक बिजनेसवुमन हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 30 साल से उन्होंने अपने बालों में कैंची नहीं लगवाई है. हालांकि समय-समय पर वो बालों की ट्रिमिंग जरूर करा लेती हैं, ताकि बाल अच्छी तरह से बढ़ते रहें.
36 वर्षीय एलोना पेशे से एक बिजनेसवुमन हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 30 साल से उन्होंने अपने बालों में कैंची नहीं लगवाई है. हालांकि समय-समय पर वो बालों की ट्रिमिंग जरूर करा लेती हैं, ताकि बाल अच्छी तरह से बढ़ते रहें.
एलोना अपने बाल लंबे क्यों रखती हैं, इसको लेकर वह कहती हैं कि जब वह 5 साल की थीं, तब एक बार उनकी मां ने उनसे कहा था कि महिलाओं को अपने बाल नहीं कटवाने चाहिए. बस फिर क्या था, उन्होंने इस बात को दिल से लगा लिया और कभी बाल कटवाया ही नहीं.
एलोना अपने बाल लंबे क्यों रखती हैं, इसको लेकर वह कहती हैं कि जब वह 5 साल की थीं, तब एक बार उनकी मां ने उनसे कहा था कि महिलाओं को अपने बाल नहीं कटवाने चाहिए. बस फिर क्या था, उन्होंने इस बात को दिल से लगा लिया और कभी बाल कटवाया ही नहीं.