प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के चार दिवसीय दौरे पर रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार और उत्साहपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्यों और लोकगीतों के साथ उनकी अगवानी की। खास तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ गीत पर आधारित एक नृत्य प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी की और उनके उत्साह की सराहना की।
पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर इस दौरे पर हैं। वे रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इसके बाद ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों के बीच जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। यह उनकी ब्राजील की चौथी यात्रा है, और इस दौरान वे कई अन्य देशों के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।
भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर अपने ब्राजील पहुंचने की जानकारी साझा की। उन्होंने एक पोस्ट में तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि रियो डी जेनेरियो में भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति के प्रति समुदाय के लगाव और भारत के विकास के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा की।
पांच देशों की यात्रा का हिस्सा
पीएम मोदी अर्जेंटीना की यात्रा पूरी करने के बाद ब्राजील पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। ब्राजील के बाद वे 9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे। यहां वह संसद को संबोधित भी करेंगे। यह उनकी आठ दिवसीय विदेश यात्रा का पांचवां पड़ाव होगा। पीएम की यात्रा 2 जुलाई को घाना से शुरू हुई थी। इसके बाद वे त्रिनिदाद और टोबैगो गए, फिर अर्जेंटीना, और अब ब्राजील में हैं।