शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इजलास में सरकार की तरफ से लाए गए गुरुद्वारा संशोधन बिल को कमेटी ने रद्द कर दिया है। कमेटी ने इस बिल को एसजीपीसी के अधिकारों एवं स्वतंत्रता के अधिकारों पर हमला करार दिया है। इस अवसर पर कमेटी प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वही बोलते हैं जो दिल्ली कहती है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि सरकार धार्मिक सत्ता भी हड़पना चाहती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मामलों में सरकार का हस्तेक्षप सहन नहीं किया जाएगा। धामी ने घोषणा की कि अगर मान सरकार ने सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन को वापस न लिया तो फिर श्री अकाल तख्त सिंह साहिब पर अरदास करके मोर्चा शुरू किया जाएगा।