Breaking News

सहारनपुर : नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान को सफल बनाये :- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर मंडल।
 
सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने कहा कि नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानगणों का सहयोग लेकर मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होने कहा कि स्वच्छता सुन्दर समाज का दर्पण होती है। उन्होने जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर कोविड-19 बचाव एवं राहत तथा मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान का गुणात्मक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये।
श्री अखिलेश सिंह आज कलैक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद में आज से 18 जून 2021 तक चलने वाले ‘मेरा गांव स्वच्छ गांव’ अभियान की तैयारी एवं क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय से अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान के अन्तर्गत कोविड-19 बचाव एवं राहत तथा संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाकर कुड़ा-करकट का समुचित निष्पादन किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायी जाए। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के स्तर पर जे0सी0बी0 मशीन से ग्राम पंचायत की आबादी से दूर ग्राम समाज की भूमि में गड्ढा कर ग्राम पंचायत में निकलने वाले कूड़े को डाला जायेगा और उस पर मिट्टी डालकर दबा दिया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।