Breaking News

RSS कार्यालय पर बम से हमला, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पर बम फेंकने की घटना सामने आई है. घटना के बाद RSS दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक कन्नूर के पय्यानूर में स्थित RSS कार्यालय की बिल्डिंग पर सोमवार रात 1.30 बजे बम फेंका गया. हमले में कार्यालय की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई है. हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

बता दें कि इस साल फरवरी में केरल के एक पुलिस अधिकारी को आरएसएस कार्यकर्ताओं की जानकारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को देने के आरोप में नौकरी से निकाला गया था. वह PFI की राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) को जानकारी लीक कर रहा था. आरोपी अनस पीके करीमन्नूर पुलिस स्टेशन में तैनात था. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक अनस पीके ने पुलिस डेटाबेस में मौजूद करीब 200 आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की निजी जानकारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को दी थी. इससे पहले 15 नवंबर 2021 को केरल के पलक्कड़ में RSS के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम संजीत (27) था. मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले थे. भाजपा ने एसडीपीआई पर हत्या का आरोप लगाया था. आरएसएस कार्यकर्ता पर तब हमला किया गया था, जब वह अपनी पत्नी के साथ जा रहा था.