Breaking News

रोहित शर्मा की नजरें ‘विराट’ रिकॉर्ड पर, कोहली के बाद IPL में इतिहास रचने का गोल्डन चांस

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेलते हुए 228 रन बना लिए हैं। उन्होंने अब तक दो बार अर्धशतकीय पारी खेली हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने बल्ले से 70 रन की पारी खेली थी।

मुंबई ने हैदराबाद को अपने पिछले मैच में 7 विकेट से धूल चटाई थी और वह मौजूदा समय में अंक तालिका पर पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। आज मुंबई का सामना लखनऊ से होना है। इस मैच में रोहित शर्मा की नजरें आईपीएल में एक अद्भुत रिकॉर्ड को हासिल करने पर होगी।

Rohit Sharma के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma MI) के बल्ले खामोश नजर आ रहा था, लेकिन पिछले दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलकर रोहित ने फॉर्म में वापसी की। रोहित ने इस सीजन अब तक 8 मैचों की 8 पारियों में 32.57 के औसत से 228 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। अब रोहित अपनी इस फॉर्म को आज लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

इस मैच में रोहित के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड होगा। रोहित अगर लखनऊ (MI Vs LSG Today IPL Match) के खिलाफ मैच में 41 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के लिए 6000 रन या उससे ज्यादा बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोहित ने अब तक 229 मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 5959 रन बना लिए हैं। अब उनके पास मौका है कि वह अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में 41 रन बनाने के साथ ही मुंबई के लिए ये अद्भत रिकॉर्ड भी बनाए। आईपीएल में उनसे पहले विराट कोहली ने ये कारनामा किया हैं, जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन से अब तक आरसीबी के लिए खेलते हुए अब तक 8396 रन बना लिए हैं।

300 IPL सिक्स पूरा करना भी मिशन
आईपीएल में अब तक 300 से ज्यादा सिक्स (Most sixes in IPL History)लगाने का कारनामा केवल एक ही बल्लेबाज ने किया हैं, जो कि वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं, जिन्होंने आईपीएल में 142 मैच में कुल 357 सिक्स लगाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम हैं, जिन्होंने अब तक 295 सिक्स लगा लिए हैं।

आज लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रोहित के मौका है कि वह 5 सिक्स लगाने के साथ ही आईपीएल में 300 सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वहीं, ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने भी अब तक 285 सिक्स लगाए हैं, जबकि एमएस धोनी ने 260 छक्के अपने नाम किए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय
295 छक्के – रोहित शर्मा
285 छक्के – विराट कोहली
260 छक्के – एमएस धोनी
216 छक्के – संजू सैमसन
203 छक्के – केएल राहुल