बिना किसी शोर-शराबे के Redmi Note 10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro का रिबैज्ड मॉडल है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. नए Redmi Note 10 Lite के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.
इसे ऑरोरा ब्लू, शैपेंन गोल्ड, इंटरस्टेलर ब्लैक और ग्लेशियर वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फोन की बिक्री 2 अक्टूबर से होगी. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक LPDDR4X रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. Redmi Note 10 Lite में 5,020mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. फोन का वजन 209 ग्राम है.