Realme GT Neo 2T और Realme Q3s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. Realme GT Neo 2T में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर वहीं Realme Q3s में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. Realme Q3s की खास बात ये है क इसमें 144Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. दोनों को एंड्रॉयड 12 बेस्ड कस्टम UI का भी अपडेट भविष्य में मिलेगा. Realme GT Neo 2T की शुरुआती कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, Realme Q3s की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) रखी गई है और इसे ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इनकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12B तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 4cm मैक्रो लेंस दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें NFC, GPS, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 144Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 4cm मैक्रो सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है औऱ यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इसमें 5G कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही फोन्स में सेल्फी कैमरा 16MP का है.