कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश से भाजपा की विदाई का समय आ गया है जनता का फैसला 10 मार्च को सामने आ जायेगा.
श्री तिवारी रुदौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला के समर्थन में बाबा बाजार के निकट में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होने बढती महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र में सरकार थी तो यही गैस सिलेंडर जनता को 400 रुपये में मिलता था पेट्रोल का आधा डीजल का दाम था जबकि आज पेट्रोल और डीजल का दाम बराबर है.
प्रमोद तिवारी ने कहा जिस दिन भाजपा जायेगी उसके दो महीनो के अन्दर छुटा जानवरों के समस्या से निजात मिल जायेगी उन्होने कहा कि यह जो गौशाला में चारा भूसा आता है तो यह गायों के पेट मे नही बल्कि भाजपा के दलालों के पेट में जाता है उन्होने ने पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि जब से हम दो हमारे दो आये है तब से अडानी और अंबानी की तिजोरी में पैसा भरा जा रहा है .
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के अन्दर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा श्री तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला के बारे मे बताया कि वह कई बार केन्द्रीय मंत्री से मिलकर कई विकास कार्यों को कराया भारी भीड को देखकर प्रमोद तिवारी प्रफुल्लित होकर कहा कि आप लोग दयानंद शुक्ला को भारी बहुमत से जीताने का काम करो और उसके बाद पूरी रुदौली आनंद ही आनंद होगा उन्होने सपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है तथा बसपा के बारे में बताया कि मायावती को चुनाव कए बाद भाजपा में जाने का निमंत्रण मिल चुका है कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला ने कहा कि यदि आप लोग मुझे विधानसभा जीता कार भेजते हो तौ मैं आपके मान सम्मान पार कभी आंच नही आने दूंगा.