Breaking News

रामसनेहीघाट में हुई दो आत्महत्या मामले में जाँच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : सर्वेश कुमार पाण्डेय बाराबंकी ; कोतवाली रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो लोगों ने फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मामला कोतवाली रामसनेही घाट के ग्राम गुलहरिया मजरे महुलारा में पवन कुमार मिश्रा, पुत्र नर सिंह बहादुर मिश्रा ,उम्र ,करीब 59 वर्ष, ने घर से 150 मीटर दूर बाग मे आम के पेड़ में गमछा से लटककर आत्महत्या कर ली है । मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामला की छानबीन करना शुरू कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार मिश्रा, रामसनेहीघाट कोतवाली में होमगार्ड के पद पर नियुक्त था। उसके घर पर पत्नी ऊषा सहित दो लड़का हिमांशु वर्ष 35 दूसरा मोहित 26 वर्ष सब लोग रात 11 बजे तक साथ में खाना खाने के बाद टीवी देखकर सौ गए थे। यह घटना कब हो गई।कोई पता भी नहीं चला यह सुबह होने पर किसी की नजर पड़ी तब देखा गया। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। हला की आत्म हत्या का मामला नहीं चल पाया है।आखिर क्या कारण था जो फांसी लगाकर आत्महत्या करना पड़ा पुलिस आत्महत्या करने का कारण पता करने में जुटी है।

वहीं दूसरी घटना कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत ग्राम राघवपुर मे हुई है। राघवपुर निवासी, राम तीरथ गौतम, पुत्र स्व आशाराम ,ने अपने घर के बगल चाचा के बरामदा में छल्ला में रस्सी के सहारे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के चाचा कहीं बाहर शहर में रहते है। और घर खाली होने के कारण उसी स्थान चुनकर फांसी लगा ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीरथ गोतम तीन साल पहले विहार से पत्नी लाया था। और युवक की मां का दिमाकी संतुलन ठीक नहीं है। युवक के कोई बच्चे भी नहीं थे।यही सब बात को लेकर उसे काफी टेनसन भी रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना क्षेत्र में हुए एक दिन में दो आत्म हत्या पर पुलिस मामला की छानबीन में जुटी है।