Breaking News

दानपात्र के 15 हजार लूटने का आरोप पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

रिपोर्ट : भक्तिमान  पाण्डेय बाराबंकी:  अंसन्द्रा थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा स्थित जलाहली माता मंदिर परिसर से करीब आधा दर्जन व्यक्तियों पर  दानपात्र का 15 हजार लूटने की शिकायत मंदिर के पुजारिन ने पुलिस की। उसका आरोप है कि पुलिस ने सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं की है। के जिससे  आरोपी साधु व साध्वी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।


मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा व सूरजपुर स्थित जलाहली माता मंदिर परिसर का है। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेमा गिरी व मंदिर के पुजारिन साध्वी सिद्धेश्वरीपुरी ( ट्रस्ट पंचदशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमानघाट वाराणसी) का आरोप है कि गोडियनपुरवा निवासी सत्यनाम, उसका पुत्र प्रमोद, भगीरथ, तीरथ, रामेश्वर व मेवालाल आदि लोग शनिवार को मंदिर के साधू अमृता नंदपुरी को डरा धमका कर दान पत्र में रखे करीब 15 हजार रूपए लूट लिए है।  जिसकी शिकायत पर असंद्रा पुलिस 2 दिन बाद सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं की। उक्त व्यक्तियों के हौसले बुलंद हैं। वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साध्वी का कहना है कि उक्त जमीन जलाहली माता के नाम खतौनी में अंकित है। जबकि मंदिर की जमीन हड़पने की नीयत से आरोपी फर्जी ट्रस्ट बनाए हुए हैं। इस संबंध में कोतवाल असंद्रा ने बताया कि शिकायत पर जांच की गई है और इसकी फाइल बनाकर एसडीएम को सौंपी जा रही है।