Breaking News

इब्राहिमाबाद में अवैध खनन, पुलिस व राजस्व विभाग मौन

रिपोर्ट : भक्तिमान  पाण्डेय बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से पीला बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई ना होने से  खनन माफिया चार दिनों से क्षेत्र के भट्ठा पर बालू की बिक्री कर मोटी रकम कमा रहे हैं।


मामला कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव स्थित धौराहरा मार्ग स्थित पीला बालू खनन का है। जहां पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी खनन माफिया सुनील कुमार यादव बीते 4 दिनों से पीला बालू का अवैध खनन कर दो ट्रैक्टर ट्राली से लादकर क्षेत्र के जय दुर्गा बिक्री फील्ड पर सप्लाई कर रहा है। इसकी शिकायत किए जाने पर पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी आंखें बंद किए हुए हैं। जबकि राजस्व विभाग के कर्मचारी का कहना है कि कोठी क्षेत्र में पीला बालू खनन का कोई परमिशन नहीं है। यही बात एसडीएम सदर संदीप यादव ने बताया कि खनन की कोई परमिशन नहीं है।  अवैध रूप से खनन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वही सीओ हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस को भेजा जा रहा है। उधर, क्षेत्र के एक हल्का सिपाही ने बताया कि खनन की परमिशन है।