Saturday , September 21 2024
Breaking News

PM मोदी ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया शोक, कहा- ‘हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित किया पूरा जीवन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘वीरभद्र सिंह का लंबा राजनीतिक जीवन था, उनके पास समृद्ध प्रशासनिक और विधायी अनुभव था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राज्य के लोगों की सेवा की. पीएम ने कहा कि वह उनके निधन से दुखी हैं. साथ ही उन्होंने उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना जताई.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद वीरभद्र सिंह को 13 अप्रैल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन, कोरोना होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने लगा था. आईजीएमसी, शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उनका निधन हो गया.

अप्रैल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे वीरभद्र सिंह

12 अप्रैल को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से उबरने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने के दौरान एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वीरभद्र सिंह कोरोना से उबरने के कुछ महीनों बाद 10 जून को फिर से पॉजिटिव हो गए थे.

वीरभद्र सिंह के बिना अधूरी है हिमाचल की राजनीति

प्रदेश की नींव भले ही हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार ने रखी हो लेकिन, उस पर वीरभद्र सिंह ने विकास का मजबूत ढांचा खड़ा किया है. हिमाचल की जनता ने हमेशा ही उनपर भरोसा जताया है. वह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे.वीरभद्र सिंह वर्तमान में सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे.