Saturday , September 28 2024
Breaking News

पंजाब में आज हो सकती है पंचायत चुनावों की घोषणा, राज्य चुनाव कमिशनर ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

 पंजाब (Punjab) में पंचायती चुनावों  (Panchayat elections) को लेकर आज ऐलान (Announced) हो सकता है। राज्य चुनाव कमिशनर ने दोपहर 3 बजे पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायती चुनाव करवाने के लिए घोषणा की जा सकती है।

Panchayat elections may be announced in Punjab today : पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के चुनाव न कराए जाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। कुछ दिन ही पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब देते हुए इन्हें जल्द करवाने की बात कही थी। पंजाब में तकरीबन 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी थी। दो सप्ताह पहले शेष 153 में से 76 पंचायत समितियों को भी सरकार ने भंग कर दिया था। राज्य में कुल 13241 पंचायतें हैं। जबकि 153 ब्लॉक समितियां और 23 जिला परिषद हैं। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को पूरा हो गया। बीते साल दिसंबर से भंग पंचायतों के चुनाव अभी तक पेंडिंग चल रहे थे।