Breaking News

OMG! RTI से खुला राज: पति को छोड़कर महिला ने उसके पिता से कर ली शादी, पुलिस की भी पैरों से जमीन खिसक गई

लखनऊ: पिता का पता लगाते-लगाते युवक के सामने ऐसा सच आया, जिसे जानकर उसके पैरों से जमीन खिसक गई. पड़ताल में युवक को पता चला कि उसकी तो दुनिया ही उजड़ चुकी है. उसने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दी. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं में रहने वाले युवक का पिता बदायूं (Badaun) में जिला पंचायत राज विभाग में बतौर सफाईकर्मी काम करता है. वह एक दिन अचानक लापता हो गया. परिवार वालों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पिता के लापता होते ही घर में उनकी सैलरी आनी बंद हो गई. जिससे घर में आर्थिक तंगी शुरू हो गई.

पिता के लापता होने से काफी पहले युवक की पत्नी (Wife) भी उसे छोड़कर वापस मायके जा चुकी थी. उन दोनों की शादी वर्ष 2016 में हुई थी. उस वक्त दोनों नाबालिग थे. करीब 6 महीने साथ रहने के बाद दोनों में अनबन हो गई और पत्नी मायके वापस लौट गई. रिश्तेदारों ने उस वक्त मध्यस्थता करने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने कहा कि युवक शराब पीता है. इसलिए वह वापस नहीं जाएगी. इसके बाद वह मायके से नहीं लौटी. पिता को तलाश करने के लिए युवक ने बदायूं के जिला पंचायत राज विभाग में RTI लगाई. आरटीआई से पता लगा कि युवक के पिता के खाते से हर महीने सैलरी निकल रही है और अब वह संभल जिले में रहने लगा है. युवक जब पिता को ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचा तो सामने का नजारा देखकर हैरान रह गया. दरअसल युवक की पत्नी (Wife) और लापता हो चुका पिता दोनों एक साथ रह रहे थे. उसकी पत्नी ने उसके 48 साल के पिता के साथ शादी कर ली थी.

घटना से भौंचक्के युवक को पहली बार में समझ ही नहीं आया कि क्या प्रतिक्रिया दे. उसकी पत्नी सौतेली मां बनकर उसके सामने खड़ी थी. यह देख गुस्से में भन्नाए युवक ने पुलिस में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बिसौली थाने में बुलाया लेकिन महिला (Wife) ने युवक के साथ जाने से इनकार कर दिया. महिला ने कहा कि वह अपने दूसरे पति यानी युवक के पिता के साथ खुश है और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस जाने दिया. इलाके के सर्किल ऑफिसर विनय चौहान कहते हैं, ‘युवक अपनी शादी का कोई सबूत नहीं दिखा पाया. वैसे भी नाबालिग उम्र में हुई शादी कानून की नजर में मान्य नहीं है. इसलिए इस मामले में केस दर्ज नहीं किया जा सकता. फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए दोनों पक्षों को फिर से अगली काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.’