पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने धुंध के मौसम को देखते हुए सभी पुलिस कमिश्नरों व एस.एस.पीज को रात्रिकालीन नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देशों में कहा कि रात्रिकालीन नाकों की सीनियर अधिकारियों द्वारा चैकिंग की जानी चाहिए। राज्य में प्रवेश होने वाले सभी मार्गों को नाके लगाकर सील किया जा रहा है और साथ ही अंतर जिला प्वाइंटों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से नाके लगाए जा रहे हैं।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि सुरक्षा हमारी अहम प्राथमिकता है और इसे देखते हुए सभी राज्य तथा अंतर जिला प्वाइंटों पर रात के समय वाहनों की चैकिंग की जानी चाहिए। इससे अपराधी तत्वों और गैंगस्टरों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्व धुंध की आड़ में राज्य में प्रवेश न कर पाएं इसलिए यह कदम उठाया गया है। पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि अंतर्राज्यीय प्रवेश मार्गों पर पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ियां भी खड़ी की जानी चाहिएं जिससे आपराधिक तत्वों के मन में भय बना रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले समय में राज्य में पुलिस स्टेशनों पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमले किए थे। यद्यपि पंजाब पुलिस ने ग्रेनेड हमला करने वालों को या तो मार गिराया है या फिर गिरफ्तार कर लिया है परंतु फिर भी धुंध का मौसम होने के कारण अत्यधिक चौकसी की जरूरत है। पंजाब पुलिस ने विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में पड़ती पुलिस चौकियों तथा पुलिस थानों की सुरक्षा को भी यकीनी बनाने और रात के समय इनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के लिए कहा है। पंजाब में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान व अन्य मार्गों से प्रवेश होने वाले मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू- कश्मीर से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि पिछले समय में जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी हमले हुए हैं।