Breaking News

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, 10 लाख सरकारी कर्मचारियों के डीए पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक करीब 17 दिनों बाद होने जा रही है. कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है.

 

 

सरकारी कर्मचारियों के लिए नीतीश सरकार दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला कर सकती है. केंद्र सरकार पहले ही यह बढ़ोतरी कर चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 10 लाख कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है.

8 अप्रैल को हुई पिछली बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी मिली थी. इसमें राज्य मंत्री और उपमंत्री के वेतन व भत्ते बढ़ाने का भी फैसला किया गया था.