बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इस समय वो आर्थर जेल में हैं और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों से काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और आगे आने वाले भविष्य में ऐसा कोई भी काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो.
कहां हुई थी काउंसलिंग
एनसीबी के एक बड़े अधिकारी ने इस बारे में कहा कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और सोशल वर्कर्स द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने बोला कि रिहाई के बाद वो गरीबों और दबे कुचले लोगों की अच्छाई के लिये जीवन में कुछ काम करेगा. इसी के साथ ही कभी ऐसा कुछ काम नहीं करेगा, जिससे उनका और उनके परिवार के नाम खराब हो. आर्यन ने बोला कि, ‘मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा.’
केस जेल में कैद हैं आर्यन
मालूम हो कि 23 साल के आर्यन इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैदी का जीवन जी रहे हैं. ड्रग्स केस (Drug Case) में उसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. आर्यन के अतिरिक्त एनसीबी ने 7 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, इन 7 लोगों में से 2 उसके पुराने दोस्त भी हैं. इन सभी की भी काउंसलिंग जेल भेजने से पहले एनसीबी ने ही करी थी. इन आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं.
घर के खाने से दूर रहेंगे आर्यन
आर्थर रोड जेल में कैदी नंबर N956 आर्यन खान हैं. आर्यन खान और अन्य कैदियों को बैरक नंबर 1 के क्वारनटीन बैरक से बाहर निकालकर सामान्य कैदियों के बीच में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही जेल प्रशासन ने ये फैसला लिया. इसका मतलब है कि अब आर्यन को बाहर या घर का खाना खाने की अनुमति नहीं मिलेगी. हालांकि अभी भी वो घर के कपड़ों को इस्तेमाल कर सकेंगे.