Breaking News

MWC 2022: बड़े डिस्प्ले और Android Go स्पोर्ट के साथ लॉन्च हुए Nokia के तीन नए स्मार्टफोन, 6600 रुपये शुरुआती कीमत

अगर आप कम बजट वाले एक लेटेस्ट लॉन्च फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने आज किफायती कीमत  Nokia के तीन नए फोन लॉन्च किए हैं. इस लिस्ट में Nokia C21 सीरीज और Nokia C2 2nd Edition शामिल हैं. कंपनी ने नए मॉडल को साल के सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) मे पेश किया है. तीनों फोन में सबसे खास बात ये है कि ये एंड्राइड गो पर काम करते हैं. दूसरे फोन्स की तरह ही Nokia C21, Nokia C21 Plus, और Nokia C2 2nd Edition को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इन्हें अभी के लिए सबसे पहले यूरोप में रोलऑउट किया है. इसे जल्द ही आने वाले समय में दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

इंडियन मार्केट में ये फोन कब और कितनी कीमत के साथ आएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. HMD के मुताबिक,  Nokia C2 2nd Edition और Nokia C21 Plus अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. जबकि Nokia C21 यूरोप में मार्च के अंत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Nokia C21,C21 Plus और C2 2nd Edition  की कीमत

Nokia C21 की कीमत EUR 99 लगभग 8,500 रुपये. यह नया नोकिया फोन एंड्रॉइड गो वर्जन पर काम करता है.  जो एंड्रॉइड 11 का एक ट्रिम-डाउन वर्जन है. Nokia C21 की कीमत EUR 119 लगभग 10,000 रुपये है. वहीं, Nokia C2 का दूसरा वर्जन सबसे सस्ता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 79 यूरो (करीब 6,600 रुपये) है.

Nokia C21,C21 Plus और C2 2nd Edition के स्पेसिफिकेशंस

Nokia C21 Google ऐप्स के लाइट वर्जन के साथ प्रीलोडेड आता है, जैसे कि Google Go, Gmail Go, YouTube Go, और Maps Go. Nokia C21 में 6.517-इंच HD+ LCD है जिसके ऊपर एक नॉच है. नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि फोन के पिछले हिस्से में मुख्य कैमरा में 8 MP का सेंसर शामिल है. Nokia C21 एक ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है जिसे 3GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी और एक फिंगरप्रिंट सेंसर है.

C21 Plus के स्पेक्स की बात करें तो ये फोन 6.517-इंच एचडी + डिस्प्ले के साथ आता है. यह यूनिसोक SC9863A का भी इस्तेमाल करता है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 64GB तक स्टोरेज भी है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है. और वॉट्स रेजिस्टेंट के लिए ये IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसमें दो सेंसर हैं,  13 MP का मेन सेंसर और 2 MP का डेप्थ सेंसर. आगे की तरफ, फिर से, एक 5 MP कैमरा है. Nokia C21 Plus एक बड़ी 4000mAh बैटरी के साथ आता है.

इसके अलावा, Nokia C2 2nd Edition में कम FWVGA रिजॉल्यूशन वाला 5.7-इंच का डिस्प्ले है. यह 2GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ एक मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है. Nokia C2 सेकेंड एडिशन में आपको 5 MP का रियर कैमरा और 2 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन में 2400mAh की रिमूवेबल बैटरी है.