Breaking News

90 प्रतिशत से अधिक गेहूँ की खरीद भारत सरकार की तरफ से जारी उपार्जन नियमों में दी छूट के अनुसार

प्रेस  के एक वर्ग में प्रकाशित समाचार है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूँ का 90 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा जारी खरीद मापदंडों में दी छूट के अनुसार नहीं खरीदी गई जोकि तथ्यों के विपरीत  है।


भारत सरकार द्वारा जारी खरीद के नियमों में दी गई छूट के अनुसार 90 फीसदी से ज्यादा गेहूँ की खरीद हो चुकी है और इस संबंध में नोटीफाई वैल्यू कट की भरपाई पंजाब सरकार ने करते हुए किसानों की फसल एमएसपी पूरी कीमत पर खरीदने को सुनिश्चित किया गया है।