विधायक बनते ही सतीश शर्मा ने भिटरिया में बस स्टॉप की वर्षों पुरानी मांग को अपने कार्यों की लिस्ट में सर्वप्रथम स्थान पर रखा था, जमीन को ढूढने और उसको बैनामा करने में लगभग 2 वर्ष का समय लग गया लेकिन विधायक ने हार नहीं मानी और जल्द ही विधानसभा की जनता को नए बस स्टॉप को भेंट करेंगे, बस स्टॉप निर्माण हेतु सहायक परिवहन अधिकारी आर एस वर्मा एवं सहायक अभियंता ए.के.सिंह व राजस्व अधिकारी ने निरीक्षण किया।
बस स्टॉप में ऑफिस,बसशेड,यात्रीशेड,शौचालय आदि निर्माण होना है, वहीं सिल्हौर में दशकों पुरानी मांग को भी सतीश शर्मा ने ही सुना और पूरा करने भी जा रहे हैं, पीपा पुल के नाम से मशहूर सिल्हौर घाट पुल का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा,गुरुवार को विधायक सतीश शर्मा ने जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी वी.के. शुक्ला एवं सेतु निगम के उप महाप्रबंधक मानस श्रीवास्तव सहित संयुक्त अधिकरियों के साथ निरीक्षण किया, विधायक सतीश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से सिल्हौर घाट पुल की स्वीकृति कराया था इस मौके पर जवाहर वर्मा, रूपेश प्रताप सिंह लकी, भक्तिमान पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे !